Akhanda 2 X Review: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘अखंडा 2 थांडवम’, लोग बोले- ‘ब्लॉकबस्टर है ये फिल्म’

Spread the love

नंदमुरी बालकृष्ण की मचअवेटेड फिल्म ‘अखंडा 2 थांडवम’ आखिरकार देरी के बाद शुक्रवार, 12 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म पहले 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन किन्हीं वजहों से मेकर्स ने इसे पोस्टपोन्ड कर दिया था. फाइनली आज जब से बड़े पर्दे पर पहुंची है तो इसे दर्शकों से भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने इसका रिव्यू भी सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है. जानते हैं लोगों को ये फिल्म कैसी लगी है?

‘अखंडा 2 थांडवम’ लोगों को कैसी लगी?
‘अखंडा 2 थांडवम’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक यूजर ने अखंडा 2 को “प्योर माइथोलॉजिकल मास मैडनेस” बताया और इसके क्लाइमेक्स को भी खूब पसंद किया साथ ही फिल्म को “ब्लॉकबस्टर” तक कह दिया. यूजर ने एक्स पोस्ट में लिखा है, “प्योर माइथोलॉजिकल मास मैडनेस, इंटरवल पीक, सेकंड हाफ-मदर सेंटिमेंट 3 ब्लॉक शिव थांडवम, क्लाइमेक्स. एनबीके की हिट स्ट्रीक जारी. ब्लॉकबस्टर, हर जगह यही लिखा है.”

 

फिल्म के लिए प्रशंसकों ने नंदामुरी बालकृष्ण की जमकर तारीफ की है. फिल्म में उनके कटआउट पर माला चढ़ाते हुए कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं.

 

एक और ने फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर
एक नेटिजन ने ट्वीट किया, “अखंडा 2 रिव्यू अखंडा 2 इंगेजिंग, एनर्जेटिक और शानदार सीन्स से भरपूर है. बालैया के अभिनय के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे. धमाकेदार एक्शन, मजबूत भावनाएं और एक गर्जनापूर्ण क्लाइमेक्स. जय बालैया, ज़बरदस्त दहाड़. म्यूजिक थमन, धमाकेदार ड्रम, बेहतरीन बॉस, ओजीएम ब्लॉकबस्टर.”

 

कई और ने भी फिल्म की खूब तारीफ की है. 

 

अखंडा 2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अखंडा ने 21.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. उम्मीद है कि अखंडा 2 भी अच्छी शुरुआत करेगी, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर प्रीक्वल को पछाड़ पाएगा या नहीं. तेलुगु में फिल्म की ओपनिंग अच्छी रहने की उम्मीद है, लेकिन हिंदी वर्जन को धुरंधर से कड़ी टक्कर मिलेगी. बता दें, ये फिल्म बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित है और इसमें बजरंगी भाईजान अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा, आदी और संयुक्ता मेनन प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

நன்றி

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *